राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा

जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ साल 2014 मे हुए दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Life imprisonment, पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत
jaipur pocso court

By

Published : Dec 23, 2019, 10:04 PM IST

जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने छह साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त महेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ेंःकोटा: दफन किए नवजात का शव श्मशान में क्षत-विक्षत मिला, जांच में जुटी पुलिस

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि हरमाडा थाना इलाके में रहने वाले पीड़िता के पिता ने 27 दिसंबर 2014 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि उसकी छह साल की बेटी को अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया था. वहीं बाद में वह बांडी नदी में लहुलुहान हालत में मिली.

पढ़ेंः पानीपत फिल्म के निर्माता, निदेशक और लेखक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. अब सोमवार के दिन अदालत ने इस मामले में अभियुक्त को सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details