जयपुर. पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने छह साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त महेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर एक लाख तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
पढ़ेंःकोटा: दफन किए नवजात का शव श्मशान में क्षत-विक्षत मिला, जांच में जुटी पुलिस
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि हरमाडा थाना इलाके में रहने वाले पीड़िता के पिता ने 27 दिसंबर 2014 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि उसकी छह साल की बेटी को अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया था. वहीं बाद में वह बांडी नदी में लहुलुहान हालत में मिली.
पढ़ेंः पानीपत फिल्म के निर्माता, निदेशक और लेखक के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक जनवरी 2015 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. अब सोमवार के दिन अदालत ने इस मामले में अभियुक्त को सजा सुनाई है.