जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने युवती को दिल्ली और नेपाल ले जाकर पांच महीनों तक कई बार दुष्कर्म करने के आरोपी राज सोनी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने अदालत को बताया कि पीड़िता छुट्टियों में अपने नाना के पास आई थी. एक माह बाद 2 जून 2017 को वह अपने गांव जाने के लिए घर से निकली थी. रास्ते में परिचित अभियुक्त उसे अपने साथ दिल्ली ले गया, जहां उसने पीड़ता को एक सप्ताह अपने चाचा के घर रखा और दुष्कर्म किया.