राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साइकिल पर दिल्ली से जयपुर आकर ले. जनरल कलेर ने संभाली थी दक्षिण-पश्चिमी कमांड की कमान, आज हुए सेवानिवृत - फ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर

दिल्ली से साइकिल पर चलकर जयपुर की दक्षिण-पश्चिमी कमांड की कमान लेने वाले लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर आज सेवानिवृत्त हो गए. उन्होंने बुधवार को सप्त शक्ति कमांड की कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को सौंपी.

lieutenant-general-alok-clerr-retired
लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर सेवानिवृत्त

By

Published : Mar 31, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 2:16 PM IST

जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर आज यानी बुधवार को सप्त शक्ति कमान में सेना के लगभग 40 वर्ष के सफल कैरियर के बाद सेवानिवृत हो गए. इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने प्रेरणा स्थल पर बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने सप्त शक्ति कमांड की कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को सौंपी, वो भी आर्मर्ड कोर के अधिकारी हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर सेवानिवृत्त...

तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी, जनरल कलेर ने 1982 में आर्मर्ड कोर में कमीशन प्राप्त किया था और 40 वर्षों के करियर में वे अपने नेतृत्व क्षमता, गतिशीलता और साहसिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान सप्त शक्ति कमान ने अपनी ऑपरेशनल तैयारी के स्तर को बढ़ाया, साथ ही COVID-19 द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का भी मजबूती से सामना किया. शारीरिक फिटनेस और साहसिक कार्य के लिए जाने जाने वाले जनरल कलेर एक शौकीन साइकिल चालक और स्काई डाइवर हैं. उन्होंने सप्त शक्ति की कमान संभालने के लिए सितंबर 2019 में दिल्ली से जयपुर की दूरी साइकिल द्वारा तय की थी.

पढ़ें :उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया

उन्होंने उसके बाद भी कई साइकिल अभियान किए. जनरल कलेर मार्च महीने में एक दिन में छह बार आसमान से 12,000 फुट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग की थी. जिसके लिए उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. कमान छोड़ने के साथ लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने सप्त शक्ति कमान के सभी रैंकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिकों, सिविल डिफेंस कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Mar 31, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details