जयपुर. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर आज यानी बुधवार को सप्त शक्ति कमान में सेना के लगभग 40 वर्ष के सफल कैरियर के बाद सेवानिवृत हो गए. इस अवसर पर जनरल ऑफिसर ने प्रेरणा स्थल पर बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने सप्त शक्ति कमांड की कमान लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर को सौंपी, वो भी आर्मर्ड कोर के अधिकारी हैं.
तीसरी पीढ़ी के सेना अधिकारी, जनरल कलेर ने 1982 में आर्मर्ड कोर में कमीशन प्राप्त किया था और 40 वर्षों के करियर में वे अपने नेतृत्व क्षमता, गतिशीलता और साहसिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं. उनके कार्यकाल के दौरान सप्त शक्ति कमान ने अपनी ऑपरेशनल तैयारी के स्तर को बढ़ाया, साथ ही COVID-19 द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का भी मजबूती से सामना किया. शारीरिक फिटनेस और साहसिक कार्य के लिए जाने जाने वाले जनरल कलेर एक शौकीन साइकिल चालक और स्काई डाइवर हैं. उन्होंने सप्त शक्ति की कमान संभालने के लिए सितंबर 2019 में दिल्ली से जयपुर की दूरी साइकिल द्वारा तय की थी.