जयपुर. राजधानी के झालाना rto कार्यालय में इन दिनों लाइसेंस घोटाले का मामला जमकर सामने आ रहा है. बता दें पुलिस कार्रवाई के बाद कोर्ट से लॉक होने जो लाइसेंस झालाना आरटीओ कार्यालय आते हैं. उन लाइसेंसों को झालाना rto कार्यालय के अधिकारी और बाबुओं की ओर से संबंधित लोग को फोन कर के 1 हजार में बेचा जा रहा है. जिसकी खबर अब जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा तक पहुंच गई.
आयुक्त करेंगे विभागीय स्तर पर कार्रवाई जिसके बाद जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों को तलब किया गया है. rto शर्मा ने जब गायब हुए लाइसेंसों के सैंपल के बारे में बाबू और अधिकारियों से जानकारी मांगी तो झालाना आरटीओ की लाइसेंस शाखा में हड़कंप मच गया. संबंधित कर्मचारी और अधिकारी जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा को गायब हुए लाइसेंस ढूंढ कर भी नहीं दे पाए है. अब जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा का कहना है कि इसकी शिकायत उन्हें कई बार पहले भी मिल चुकी है.
ऐसे में उन्होंने अचानक से लाइसेंसो के सैंपल बाबू और अधिकारियों से मांगे. जिसके बाद बाबू और अधिकारी लाइसेंस के सैंपल जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा को नहीं दे सके हैं. वहीं, अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से 2 दिन का समय मांग कर आरटीओ राकेश शर्मा को वापस से लाइसेंस देने की बात कहीं गई है. परिवहन आयुक्त रवि जैन की माने तो रवि जैन का कहना है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है.
पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली
इस संबंध में वह जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा रिपोर्ट भी लेंगे और जो कर्मचारी और अधिकारी इस पूरे मामले में गंभीर पाए जा रहे हैं. उनके खिलाफ परिवहन आयुक्त की ओर से विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. रवि जैन ने कहा कि जब ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने के बाद आमजन के लाइसेंस आरटीओ ऑफिस 3 महीने के निलंबन के लिए भेजती है. यदि कोई बाबू या कर्मचारी उसे पैसे लेकर वापिस दे देता है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है. साथ ही रवि जैन ने कहा कि हालांकि ऐसा पहली बार मामला सामने आया है. ऐसे में जो भी कर्मचारी और अधिकारी दोषी पाए जाएंगे. उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई भी की जाएगी.