जयपुर. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने 12 डॉक्टर्स के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. लाइसेंस निरस्त होने के बाद यह 12 चिकित्सक प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे.
दरअसल यह सभी डॉक्टर्स साल 2008-09 में निम्स मेडिकल कॉलेज से पास आउट हुए थे. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में इसे लेकर शिकायत की गई थी और जब एमसीआई ने जांच की तो पाया, कि मेडिकल कॉलेज में तय संख्या से ज्यादा छात्रों को प्रवेश दिया गया और जांच के अंदर इन 12 चिकित्सकों का रिकॉर्ड मैच नहीं हुआ. लिहाजा इन चिकित्सकों पर कार्रवाई की गई.