जयपुर. रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा देने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जाते हैं, इसी कड़ी में अब जोधपुर और अजमेर से बेंगलुरु तक लंबा सफर तय करने वाली 3 ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय भी ले लिया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
तीन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होती है. वहीं ट्रेनों में हर कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होंगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा फायदा भी होगा. वही एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से ज्यादा बेहतर कुछ होते हैं, वहीं यह कोच भार में हल्की होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं, साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम भी अच्छा होता है.
पढ़ें.राजस्थान एसीबी में रिक्त पदों पर हुई भर्ती
इन ट्रेनों में होंगे एलएचबी कोच
गाड़ी संख्या 16508 और 16507 बेंगलुरु जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस में 22 जनवरी से और जोधपुर से 25 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में 3 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी 10 वित्तीय शयनयान श्रेणी, दो साधारण श्रेणी एक पैंट्री कार और 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
गाड़ी संख्या 16534 और 16533 बेंगलुरु जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 9 फरवरी से और जोधपुर से 12 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में 3 सेकंड एसी , 3 थर्ड एसी 10 वित्तीय शयनयान श्रेणी, दो साधारण श्रेणी एक पैंट्री कार और 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
गाड़ी संख्या 16532 और 16531 बेंगलुरु अजमेर बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 14 फरवरी से और अजमेर से 17 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में 3 सेकंड एसी , 3 थर्ड एसी 10 वित्तीय शयनयान श्रेणी, दो साधारण श्रेणी एक पैंट्री कार और 2 पावर कार सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.