जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) भर्ती 2018 को लेकर उठा विवाद फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का नाम नए विवाद से जुड़ गया है. अब डोटासरा के एक रिश्तेदार के कोचिंग सेंटर से RAS भर्ती-2018 में ज्यादा सलेक्शन के आरोप लगे हैं.
शिक्षा और रोजगार बचाओ संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे मामले को लेकर आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. शिक्षा और रोजगार बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि आरएएस भर्ती-2018 में शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के रिश्तेदारों को सीधे तौर पर अनुचित फायदा पहुंचाया गया है.
यह पहला ऐसा मौका है जब आरएएस साक्षात्कार के दौरान ही राजस्थान लोकसेवा आयोग में एसीबी की कार्रवाई हुई है. आयोग का एक कर्मचारी 23 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया और अब नई नई गड़बड़ियों की खबरें सामने आ रही हैं और इससे पूरी भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें-बड़ा फेरबदल : देर रात 38 RAS के तबादले, 2 एडीएम और 22 एसडीएम बदले, यहां देखें पूरी LIST