जयपुर. कोरोना काल में कक्षा 9 से 12 तक की स्कूलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद अब कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है. स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा को पत्र लिखकर स्कूलों को पूरी तरह अनलॉक करने की मांग की है.
पढ़ें:सिरोही पहुंचे वैभव गहलोत के तीखे तेवर, कहा- किसानों के साथ केंद्र सरकार टाइम पास कर रही है
स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा ने पत्र में लिखा है कि 14 मार्च 2020 से स्कूल पूरी तरह बंद हैं. इसकी वजह से लघु और मध्यम स्तर के स्कूल संचालक, उनमें पढ़ने वाले बच्चे और काम करने वाले कर्मचारी परेशान हैं. उन्होंने लिखा है कि कोरोना का प्रभाव भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. पिछले दिनों सरकार ने कक्षा 9 से12 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी. इसके आशानुरूप परिणाम सामने आए हैं. इसलिए अब सरकार को हर स्तर के स्कूलों को अनलॉक करने के आदेश जारी करने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और शिक्षा मंत्री से इस संबंध में कैबिनेट की बैठक में इस सम्बन्ध में फैसला लेने की मांग की है.
स्कूल शिक्षा परिवार ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र पढ़ें:प्रतापगढ़: निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 34 बस और 14 छोटे वाहन का किया गया अधिग्रहण
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा परिवार की और से मांग की गई है कि चुनाव से पहले निजी स्कूल संचालकों से कांग्रेस ने जो वादे किए थे, वो जल्द पूरा किया जाए. इनमें आरटीई के प्रवेश की पुरानी व्यवस्था लागू करने, निजी शिक्षण संस्थाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए बोर्ड का गठन करने और निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों के कल्याण के लिए नीति बनाने की मांग शामिल है.