राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Report: इस बार मानसून की बेरुखी झेल रहा राजस्थान, औसत से 26 फीसदी बारिश कम - राजस्थान मानसून

राजस्थान मानसून के महीने में अभी भी सूखा ही है और 1 जून से 8 अगस्त तक की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में अब तक 222.67 मिलीमीटर बारिश हुई है. पिछले साल की बात की जाए तो राजस्थान में 8 अगस्त तक 357.03 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो साल 2019 में हुई 8 अगस्त की बारिश से 26.8% कम है.

jaipur news, etv bharat hindi news
इस बार प्रदेश में कम हुई बारिश

By

Published : Aug 8, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान मानसून के महीने में अभी भी सूखा ही है और 1 जून से 8 अगस्त तक की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में अब तक 222.67 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि 8 अगस्त तक राजस्थान में 304.21 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी.

इस बार प्रदेश में कम हुई बारिश

पिछले साल की बात की जाए तो राजस्थान में 8 अगस्त तक 357.03 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो साल 2019 में हुई 8 अगस्त की बारिश से 26.8% कम है.

8 अगस्त तक के आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में बीकानेर संभाग के चूरू, जोधपुर संभाग के जैसलमेर और अजमेर संभाग के नागौर में ही अब तक पिछले साल से ज्यादा बारिश हुई है.

पढ़ेंःजोधपुर: ओसियां में अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर छाई खुशी

इन तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो राजस्थान में बाकी बचे 30 जिलों में अभी औसत से कम बारिश हुई है. हालात यह है कि राजस्थान का एक भी जिला ऐसा नहीं है जिसमें सामान्य से अधिक बारिश 8 जुलाई तक देखी गई हो.

पढ़ेंःबारिश बनी परेशानी, जोधपुर की सड़कें हादसों को दे रही न्योता

इस साल 8 जुलाई तक राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसी तरीके से साल 2019 की बात की जाए तो 8 जुलाई तक 3 जिलों में असामान्य बारिश हुई थी. वहीं 13 जिलों में अधिक बारिश हुई थी. 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई थी तो 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई थी.

बीकानेर संभाग

  • बीकानेर 147.60 120.22 18.5% (-) सामान्य 118.00
  • चूरू 200.60 217.43 8.4% (+) सामान्य 260.83
  • श्रीगंगानगर 129.40 74.25 42.6% (-) कम 92.60
  • हनुमानगढ़ 170.80 104.00 39.1% (-) कम 191.86
  • औसत 162.10 128.98 20.4% (-) कम 165.82

जोधपुर संभाग

  • जोधपुर 173.40 166.39. 4.0% (-) सामान्य 174.11
  • बाड़मेर 154.10 113.07 26.6% (-) कम 125.00
  • जैसलमेर 100.50 102.67 2.2% (+) सामान्य 64.50
  • जालोर 237.70 190.78 19.7% (-) कम 158.78
  • पाली 270.90 190.70 29.6% (-) कम 273.30
  • सिरोही 494.90 220.02 55.5% (-) कम 355.07
  • औसत 238.58 163.94 31.3% (-) कम 191.79

अजमेर संभाग

  • अजमेर 248.30 198.60 20% (-) कम 450.47
  • भीलवाड़ा 335.70 237.31 29.3% (-) कम 465.08
  • नागौर 221.30 238.38 7.7% (+) सामान्य 339.54
  • टोंक 322.70 148.00 54.1% (-) कम 355.07
  • औसत 282.00 205.57 27.1% (-)कम 414.93

भरतपुर संभाग

  • भरतपुर 296.30 237.73 19.8% (-) कम 290.14
  • धौलपुर 325.90 220.00 32.5% (-) कम 396.50
  • करौली 342.90 281.86 17.8% (-) सामान्य 284.43
  • सवाईमाधोपुर 356.50 259.88 27.1% (-) कम 466.75
  • औसत 330.40 249.46 24.4% (-) कम 359.45

जयपुर संभाग

  • जयपुर 306.10 223.16 27.1% (-) कम 428.63
  • अलवर 311.80 195.24 37.4% (-) कम 220.53
  • दौसा 350.30 237.38 32.2% (-) कम 369.88
  • झुंझुनू 248.10 177.14 28.6% (-) कम 460.00
  • सीकर 250.00 224.80 10.1% (-) समान्य 471.50
  • औसत 293.26 211.54 27.9% (-) कम 390.11

कोटा संभाग

  • कोटा 412.50 273.89 33.6% (-) कम 518.64
  • बारां 445.20 313.25 29.6% (-) कम 521.38
  • बूंदी 367.70 199.67 45.7% (-) कम 552.00
  • झालावाड़ 457.00 367.29 19.6% (-) कम 588.50
  • औसत 420.60 288.52 31.4% (-) कम 545.13

उदयपुर संभाग

  • उदयपुर 343.00 283.40 17.4% (-) समान्य 354.50
  • बांसवाड़ा 482.82 308.21 36.1% (-) कम 430.57
  • चित्तौड़गढ़ 391.60 319.55 18.4% (-) समान्य 503.09
  • डूंगरपुर 364.50 263.67 27.7% (-) कम 414.58
  • प्रतापगढ़ 484.10 359.80 25.7% (-) कम 677.40
  • राजसमंद 295.40 259.86 12.0% (-) समान्य 458.83
  • औसत 393.47 299.08 24.0% (-) कम 458.83

ABOUT THE AUTHOR

...view details