जयपुर. राजस्थान मानसून के महीने में अभी भी सूखा ही है और 1 जून से 8 अगस्त तक की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में अब तक 222.67 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि 8 अगस्त तक राजस्थान में 304.21 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी.
पिछले साल की बात की जाए तो राजस्थान में 8 अगस्त तक 357.03 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जो साल 2019 में हुई 8 अगस्त की बारिश से 26.8% कम है.
8 अगस्त तक के आंकड़ों की बात की जाए तो पूरे राजस्थान में बीकानेर संभाग के चूरू, जोधपुर संभाग के जैसलमेर और अजमेर संभाग के नागौर में ही अब तक पिछले साल से ज्यादा बारिश हुई है.
पढ़ेंःजोधपुर: ओसियां में अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर छाई खुशी
इन तीन जिलों को छोड़ दिया जाए तो राजस्थान में बाकी बचे 30 जिलों में अभी औसत से कम बारिश हुई है. हालात यह है कि राजस्थान का एक भी जिला ऐसा नहीं है जिसमें सामान्य से अधिक बारिश 8 जुलाई तक देखी गई हो.
पढ़ेंःबारिश बनी परेशानी, जोधपुर की सड़कें हादसों को दे रही न्योता
इस साल 8 जुलाई तक राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य बारिश हुई है.23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. इसी तरीके से साल 2019 की बात की जाए तो 8 जुलाई तक 3 जिलों में असामान्य बारिश हुई थी. वहीं 13 जिलों में अधिक बारिश हुई थी. 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई थी तो 6 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई थी.