जयपुर. सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. यहां होने वाले लीजेंड्स क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में अपने समय के महानतम बल्लेबाज और गेंदबाज एक बार फिर मैदान पर अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे. एसएमएस में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग आमने सामने (LLC final between ICAP and BK) होंगे. इस मैच के आयोजन को लेकर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
5 अक्टूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच 5 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगा. इंडिया कैपिटल्स की बात करें तो इस टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को सौंपी गई है. इसके अलावा इंडिया कैपिटल्स के बड़े खिलाड़ियों में ड्वेन स्मिथ, रॉस टेलर, हैमिल्टन मसाकाद्जा, एश्ले नर्स, मिचेल जॉनसन, राजस्थान के पंकज सिंह, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा भीलवाड़ा किंग्स की ओर से शेन वाटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान, श्रीसंत, मोंटी पनेसर, नमन ओझा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.
पढ़ें:Legends League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स का फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से होगा मुकाबला
इस फाइनल मुकाबले में राजस्थान के दो खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान तेज गेंदबाज पंकज सिंह जहां इंडिया कैपिटल की ओर से मैदान पर उतरेंगे, तो वहीं हाल ही में राजस्थान रणजी टीम से सन्यास ले चुके बल्लेबाज राजेश विश्नोई भीलवाड़ा किंग्स टीम से खेलेंगे.