जयपुर.विधिक माप विज्ञान की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को टीम ने 25 किराना स्टोर एवं 12 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया और अनियमितता पाए जाने पर 17 हजार 500 रुपए की पेनल्टी लगाई. विधिक माप विज्ञान द्वारा अलवर जिले में हरियाणा आयरन वर्क्स तथा खन्ना इंजीनियरिंग वर्क्स का निरीक्षण किया, जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रेशर रेगुलेटर पर डिक्लेरेशन नहीं पाया गया.
इन्हीं प्रेशर रेगुलेटर को एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था, जिसकी वजह से प्रत्येक फर्म पर 7500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले में महादेव दूध डेयरी पर सिवैया के पैकेट पर डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने पर 2 हजार 500 रुपए की पेनल्टी लगाई है.