जयपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर जयपुर के बीच चलने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन को मेड़ता रोड से बाईपास चलाने का निर्णय किया है. बता दें कि लीलण एक्सप्रेस के मेड़ता रोड से चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं इस ट्रेन के मेड़ता में इंजन बदलने के कारण आधे घंटे से ज्यादा का समय खराब होता था.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार लंबे समय से यात्रियों की मांग उठा रही थी कि इस ट्रेन को बाईपास चलाया जाए. इसको देखते हुए अब 20 अगस्त से यह ट्रेन मेड़ता बाईपास से जाएगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह सूरतगढ़- जयपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बाईपास ही चलाया जाएगा. गौरतलब है कि अणुव्रत एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर- कोटा, बीकानेर -कोलकाता, बीकानेर पुरी सहित कई ट्रेनें मेड़ता से बाईपास निकलती है.