राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेड़ता रोड से बाईपास चलेगी लीलण एक्सप्रेस, 1 दिसंबर से होंगे बदलाव - लीलण एक्सप्रेस ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर जयपुर के बीच चलने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन को मेड़ता रोड से बाईपास चलाने का निर्णय किया है. लीलण एक्सप्रेस ट्रेन के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे न्यूज, लीलण एक्सप्रेस रूट बदलाव, North Western Railway News, Leelan Express Route Changes

By

Published : Aug 18, 2019, 10:13 PM IST

जयपुर. लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर जयपुर के बीच चलने वाली लीलण एक्सप्रेस ट्रेन को मेड़ता रोड से बाईपास चलाने का निर्णय किया है. बता दें कि लीलण एक्सप्रेस के मेड़ता रोड से चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. वहीं इस ट्रेन के मेड़ता में इंजन बदलने के कारण आधे घंटे से ज्यादा का समय खराब होता था.

लीलण एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी मेड़ता रोड बाईपास होकर

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार लंबे समय से यात्रियों की मांग उठा रही थी कि इस ट्रेन को बाईपास चलाया जाए. इसको देखते हुए अब 20 अगस्त से यह ट्रेन मेड़ता बाईपास से जाएगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह सूरतगढ़- जयपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बाईपास ही चलाया जाएगा. गौरतलब है कि अणुव्रत एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर- कोटा, बीकानेर -कोलकाता, बीकानेर पुरी सहित कई ट्रेनें मेड़ता से बाईपास निकलती है.

पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी, कई शहरों से टूटी कनेक्टिविटी

बता दें कि लीलण एक्सप्रेस और जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर ट्रेन के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया जाएगा. गाड़ी संख्या 12467, जैसलमेर- जयपुर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से जैसलमेर से और गाड़ी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 2 दिसंबर से जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा के समय में परिवर्तन होगा.

वहीं गाड़ी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से फुलेरा स्टेशन से सुबह 11:45 बजे के बजाय 11.55 बजे रवाना होगी. तो वही गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 1 दिसंबर से फुलेरा स्टेशन पर शाम 6.22 बजे रवाना होने की जगह कुछ समय देरी से रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details