राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्याख्याताओं ने 23 मार्च तक स्थगित किया आमरण अनशन, प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग - व्याख्याताओं का आमरण अनशन स्थगित

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग कर रहे व्याख्याताओं ने 23 मार्च तक आमरण अनशन स्थगित कर दिया है. बताया जा रहा है कि व्याख्याताओं के प्रतिनिधिमंडल की अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है.

प्रधानाचार्य पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू मांग, Numerical ratio applied demand in Principal promotion
व्याख्याताओं का आमरण अनशन स्थगित

By

Published : Mar 15, 2021, 9:24 PM IST

जयपुर. राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति में संख्यात्मक अनुपात लागू करने की मांग कर रहे व्याख्याताओं ने 23 मार्च तक आमरण अनशन स्थगित कर दिया है. बताया जा रहा है कि व्याख्याताओं के प्रतिनिधिमंडल की अधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है.

रेसला के प्रदेश मुख्य महामंत्री सुमेर खटाना ने बताया कि आज शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा से रेसला के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिहाग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की.

वित्त सचिव अखिल अरोड़ा ने इस प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद इस मुद्दे के समाधान के लिए गंभीरता दिखाई है और 22 व 23 मार्च को रेसला के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक में इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाना है. उनका कहना है कि इस आश्वासन के बाद संघर्ष समिति, प्रांतीय कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष ने आमरण अनशन 23 मार्च तक स्थगित रखने की घोषणा की है.

पढ़ें-रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी RPS कैलाश बोहरा को भेजा जेल

प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक नाहर सिंह, बीके गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सुमेर खटाणा, रेसा पी प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार, संयोजक नवीन देवड़ा, प्रवक्ता अशोक जाट, अति महामंत्री बीएल बहडा और हनुमान चौधरी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details