जयपुर. प्रदेश में पिछले करीब एक पखवाड़े से चल रहा स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने का मामला अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाले में चला गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को पहले तो सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर इस परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की मांग की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वार्ता को सकारात्मक बताया.
उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है. शिक्षा मंत्री ने स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को बढ़ाने को लेकर सभी पहलुओं पर बात की. उन्होंने सकारात्मक रुख रखते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब गेंद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाले में है. शिक्षा मंत्री और सीएम को वार्ता कर निर्णय लेना है कि अभ्यर्थियों की मांग कैसे पूरी करें. सांसद मीणा ने कहा कि वह अंतिम समय तक अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहेंगे.