राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर सांसद ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात, कहा- सकारात्मक रही वार्ता, अब अंतिम निर्णय सीएम स्तर पर

स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर मचे बवाल के बीच सोमवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने वार्ता को सकारात्मक बताया. अब सीएम की मंत्री के साथ वार्ता के बाद ही अंतिम निर्णय हो पाने की उम्मीद है.

Lecturer recruitment exam case,  Lecturer recruitment exam case rajasthan, MP kirodi lal Meena meets education minister dotasara, MP kirodi lal Meena meets govind dotasara, व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला
सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

By

Published : Dec 23, 2019, 3:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले करीब एक पखवाड़े से चल रहा स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने का मामला अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाले में चला गया है. इसे लेकर अभ्यर्थियों के आंदोलन की अगुवाई कर रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को पहले तो सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर इस परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की मांग की. करीब एक घंटे तक चली वार्ता के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने वार्ता को सकारात्मक बताया.

सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है. शिक्षा मंत्री ने स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को बढ़ाने को लेकर सभी पहलुओं पर बात की. उन्होंने सकारात्मक रुख रखते हुए मुख्यमंत्री से वार्ता करने की बात कही है. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अब गेंद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पाले में है. शिक्षा मंत्री और सीएम को वार्ता कर निर्णय लेना है कि अभ्यर्थियों की मांग कैसे पूरी करें. सांसद मीणा ने कहा कि वह अंतिम समय तक अभ्यर्थियों के साथ खड़े रहेंगे.

यह भी पढ़ें : व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला: सांसद मीणा ने CM गहलोत से की मुलाकात, मंत्री डोटासरा का Audio viral

दरअसल, बीते एक पखवाड़े से स्कूली व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत कर रहे हैं. इस आंदोलन को बीजेपी से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी समर्थन दे रहे हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर एकत्रित हैं. अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सीएम आवास की ओर कूच भी किया था. जिसे पुलिस की ओर से रोक दिया गया था. इसके बाद अभ्यर्थी एमआईरोड स्थित शहीद स्मारक पर डटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details