राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला: सांसद मीणा ने CM गहलोत से की मुलाकात, मंत्री डोटासरा का Audio viral

स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के साथ आंदोलन कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान वार्ता में मुख्यमंत्री ने भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों और शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को वार्ता कर निर्णय लेने के निर्देश दिए. वार्ता के बाद किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यदि सरकार और अभ्यर्थियों के बीच आज वार्ता सफल होती है और इस परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया जाता है तो आंदोलन समाप्त कर दिया जाएगा, अन्यथा इस आंदोलन को उग्र किया जाएगा.

Lecturer recruitment exam case,  Lecturer recruitment exam case rajasthan, MP kirodi lal Meena meets CM Gehlot, व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला
व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला को लेकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत से की मुलाकात

By

Published : Dec 23, 2019, 1:40 PM IST

जयपुर. बीते 27 दिनों से स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का आंदोलन अब उग्र होने लगा है. 5 महिला अभ्यर्थी दो दिन से जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर पानी की टंकी पर बैठी थी. लेकिन रविवार रात को मुख्यमंत्री की अपील के बाद सभी अभ्यार्थी पानी की टंकी से नीचे उतर गईं. वहीं आज राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और वार्ता की.

व्याख्याता भर्ती परीक्षा मामला को लेकर सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत से की मुलाकात

आपको बता दें कि 3 से 13 जनवरी के बीच में व्याख्याता परीक्षा होनी है. लेकिन डेढ़ लाख अभ्यार्थी ऐसे है जो इस परीक्षा से बाहर हो रहे है और वो सभी अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

उधर, सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और एक अभ्यर्थी के बीच करीब डेढ़ मिनट का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. इस वायरल ऑडियो में मंत्री डोटासरा अभ्यर्थी से बातचीत में कहते नजर आ रहे हैं कि परीक्षा की तिथि आरपीएससी तय करती है, सरकार नहीं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान की निःशुल्क दवा योजना देश में एक बार फिर अव्वल

अब इस वायरल ऑडियो को लेकर मंत्री के अंदाज को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं अभ्यर्थियों को अब एक बार फिर सीएम स्तर पर इस मामले में होने वाली वार्ता के बाद ही किसी तरह का कोई हल हो पाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details