राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन - दलपत सिंह की जन्म दिवस

जयपुर में चामुंडा सेना राजस्थान की ओर से मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार रहे.

Major Dalpat Singh Shekhawat's birth anniversary, दलपत सिंह की जन्म दिवस
मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 11:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के इंद्रलोक सभागार में चामुंडा सेना राजस्थान की ओर से हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने शिरकत की. इसके अलावा ब्रिगेडियर मोहन सिंह, गोपाल गुप्ता, नागरमल, एस.एस अग्रवाल विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.

मेजर दलपत सिंह शेखावत के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर व्याख्यान का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्रेश कुमार ने मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उस समय भारत अपनी आजादी के अलावा दूसरे देशों जैसे इजराइल की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा था.

ऐसे में आज भारत महाशक्ति बन चुका है और इसे पूरी दुनिया के सभी देशों ने माना है. वहीं ब्रिटेन में हुआ सत्ता परिवर्तन इसका उदाहरण है, जहां भारतीय मूल के लोगों ने सत्ता परिवर्तन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

वहीं देशभर में हो रहे सीएए को लेकर प्रदर्शन के बारे में इंद्रेश कुमार ने बताया कि सीएए से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यक को नागरिकता मिलने से उनका जीवन स्तर सुधरेगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में SC/ ST एक्ट पास, विपक्ष ने उठाए ये सवाल

उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश का विरोध करते हुए वहां रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए मुहिम छेड़नी चाहिए कि अल्पसंख्यक पर अत्याचार बंद करो. वहीं कार्यक्रम के अंत में चामुंडा सेना राजस्थान के अध्यक्ष विक्रम सिंह परिहार ने सभी को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details