राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के चाकसू में अमोनिया गैस से भरे टैंकर में रिसाव, प्रशासन में हड़कंप - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार को अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर में रिसाव की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर शिवदासपुरा थाना एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही अग्निशमन की गाड़ी और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया.

अमोनिया गैस का टैंकर,  Ammonia gas tanker
अमोनिया गैस का रिसाव...

By

Published : Jul 24, 2020, 8:16 PM IST

चाकसू (जयपुर). राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे करीब अमोनिया गैस से भरे एक टैंकर में रिसाव की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर शिवदासपुरा थाना एसएचओ इंद्राराज मरोडिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की गई.

अमोनिया गैस का रिसाव...

इसके साथ ही अग्निशमन की गाड़ी और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. बता दें कि टैंकर से गैस के रिसाव को रोकने के सारे प्रयास तत्काल प्रभाव से शुरू किए गए. अमोनिया गैस का यह टैंकर गुजरात का बताया जा रहा है. पुलिस की मानें तो अमोनिया गैस से भरे टैंकर में रिसाव का मुख्य कारण रास्ते में शिवदासपुरा रिंग रोड अंडरपास की छत से गैस टैंकर के ऊपरी हिस्सा का टकरा जाना बताया गया है. जिसके बाद टैंकर में गैस का रिसाव शुरू हो गया.

पढ़ेंःअजमेरः मकान में गैस रिसाव से हुआ धमाका, युवती झुलसी

हालांकि, पुलिस के साथ अग्निशमन और सिविल डिफेंस टीम ने तत्काल प्रभाव से पहुंच कर टैंकर में हो रहे गैस रिसाव को बन्द करने का प्रयास किया. पुलिस के मुताबिक टैंकर चालक घटना के बाद से ही गायब बताया जा रहा है. उधर पुलिस ने एहतियात के तौर पर आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details