जयपुर. नव संवत्सर के मौके पर करौली में हुई हिंसा के बाद अब राजनीतिक पलायन भी देखने को मिल रहा है. करौली से आने वाले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज मीणा बालोती के साथ कांग्रेस के पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्म फौजी, पंचायत समिति सदस्य हेमराज गोटिया, परशुराम मीणा और पूर्व सरपंच हजारी लाल बेरवा के साथ बीएसपी के पंचायत समिति सदस्य मनोज मीणा सहित कुछ जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो गए हैं.
करौली हिंसा के बाद राजनीतिक पलायन: बसपा और कांग्रेस के करौली से जुड़े ये नेता भाजपा में हुए शामिल
करौली हिंसा के बाद राजनीतिक पलायन का ट्रेंड दिख रहा है. बसपा और कांग्रेस से जुड़ कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम (leaders from BSP and Congress Joins BJP) लिया है. पार्टी बदलने के बाद सुर भी बदले हैं और अपने इस फैसले को सही भी करार दे रहे हैं.
जयपुर भाजपा मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, महामंत्री मदन दिलावर,प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की मौजूदगी में इन तमाम जनप्रतिनिधियों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण (BJP after karauli Violence) कराई गई. आखिर क्यों अपनी पार्टी छोड़ी? इस बात का जवाब भी इन सदस्यों ने दिया. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होना और करौली हिंसा से व्यथित होने को अहम वजह बताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा की अंबेडकर जयंती के दिन इन जनप्रतिनिधियों का भाजपा में शामिल होना पार्टी और इन तमाम नेताओं के लिए हर्ष का विषय है. इस दौरान इन तमाम नेताओं ने अगले विधानसभा चुनाव में सपोटरा सहित करौली की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प लिया.
पढ़ेंः Tejasvi Surya In Karauli : हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या समेत भाजपा नेताओं को मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर छोड़ा...
पार्टी जो दायित्व देगी करूंगा निर्वहन, टिकट की नहीं है चाह -हंसराज मीणा: भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले हंसराज मीणा को बुधवार को ही बहुजन समाज पार्टी (BSP leader Join BJP on Ambedkar Jayanti) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किया गया है. मीणा की मां कमली मीना सपोटरा पंचायत समिति में भाजपा की प्रधान हैंऔर पिता आदिवासी मीणा समाज के पूर्व में प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. मीणा के अनुसार पार्टियों जो दायित्व देगी उसका खुशी खुशी पालन करेंगे. मीणा विधानसभा चुनाव में सपोटरा से चुनाव लड़ चुके हैं इस बार भाजपा में रहकर भी उनकी तैयारी सपोटरा से ही रहेगी. हालांकि उन्होंने जताया कि वो टिकट की चाह नहीं रखते हैं.