जयपुर. लॉकडाउन 3.0 के बाद खुली शराब की दुकानों के बाहर लग रही लोगों की भीड़ से हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना को देखते हुए अब नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने सरकार को शराब की होम डिलीवरी करने का सुझाव दिया है. मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए गुलाबचंद कटारिया ने एक सवाल के जवाब में ये बात कही.
पढ़ें:शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा को पत्नी और भाई ने दी मुखाग्नि, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
कटारिया ने कहा कि जिस तरह शराब की दुकानें खुलना और उसके बाहर सैकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुभव सरकार को 2 दिन में मिला है. उसके बाद ये कदम सरकार को उठाना चाहिए. कटारिया के अनुसार सरकार का मकसद केवल राजस्व अर्जन करना ही है तो फिर जिस तरह गली गली सब्जी और राशन भी पहुंचाया जा रहा है. उसी तरह ऑन डिमांड शराब भी पहुचा दें, लेकिन दुकानों के बाहर इस तरह अराजकता तो नहीं होना चाहिए.