जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्ता काटने को अमानवीय और असंवेदनशील निर्णय बताया है. इस बयान को लेकर राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने राहुल गांधी को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी से किया सवाल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और भत्ता काटने के निर्णय को तो अमानवीय, असंवेदनशील निर्णय बताया है. अगर यही राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी ये सुझाव मार्च के महीने में ही दे देते तो राजस्थान के जिन लाखों सरकारी कर्मचारीयों और पेशनरों का 30 फीसदी वेतन स्थगित हुआ है वो उन्हें मिल जाता.
पढ़ें-स्पेशल स्टोरी: यूपी के 30 मजदूर नागौर में फंसे, चाय पीकर मिटा रहे भूख
कटारिया ने कहा कि आगे भी अप्रैल और मई से जो कटौती राजस्थान सरकार की ओर से संभावित है, उससे भी इन कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत मिलती. कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी केरल के सांसद भी हैं और केरल सरकार ने भी केरल में सरकारी कर्मचारियों का 5 महीने तक 6 दिन का वेतन काटने का निर्णय लिया है.
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि अगर ये सुझाव राहुल गांधी केरल सरकार को भी देते तो वहां भी कर्मचारियों को लाभ मिलता. कटारिया ने राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि राजस्थान और केरल में वेतन कटौती पर चुप्पी साधकर आपने केवल केंद्र सरकार के वेतन और भत्ते की कटौती को ही असंवेदनशील और अमानवीय कहा है. उन्होंने कहा कि ये कहां तक उचित है इसका निर्णय आप स्वंय करें.