जयपुर. गुड़ामालानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र भेजे दिया. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह कांग्रेस और सरकार में चल रही गुटबाजी का परिणाम है. कटारिया ने यह भी कहा की हेमाराम जैसा व्यक्ति जब भी बोलता है तो मन से बोलता है और सच्चाई से काम करने का प्रयास करता है.
हेमाराम के त्यागपत्र पर कटारिया का बयान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हेमाराम चौधरी के साथ मुझे लंबे समय तक विधायक रहने का मौका भी मिला और मैंने इन्हें मंत्री के रूप में भी देखा तो विपक्ष के रूप में भी देखा है. कटारिया के अनुसार ये आदमी जब भी बोलता है बहुत मन से बोलता है और बहुत सच्चाई के साथ हर काम को करने का प्रयास भी करता है. कटारिया ने कहा कि अबकी बार कांग्रेस और सरकार में जो गुटबाजी हुई है उसके कारण हेमाराम चौधरी के क्षेत्र की जनता को जो कष्ट हो रहा है. उसे चौधरी विधानसभा के फ्लोर पर भी कई बार अपने भाषणों से दर्ज करा चुके हैं.
पढ़ें -Exclusive: सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक
कटारिया के अनुसार चौधरी विधानसभा के फ्लोर पर यह कह चुके हैं कि आपको मेरे साथ जो कुछ करना है करो. लेकिन मेरे क्षेत्र की जनता के साथ न करो. क्योंकि जिन वादों के साथ हम चुनाव लड़े यदि उसकी पालना ही मैं नहीं करवा पा रहा हूं तो यह मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे अच्छा तो यह है कि मैं यह पद छोड़कर जनता की सेवा दूसरे तरीके से करुं.
पढ़ें- पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा, सरकार से चल रहे थे नाराज
कटारिया के अनुसार हेमाराम चौधरी के मन की पीड़ा काफी लंबे समय से है. यह सब गुटबाजी का ही परिणाम है. जिसके कारण बदले की भावना से उनके साथ सरकार व्यवहार कर रही है. जिससे दुखी होकर ही हेमाराम चौधरी ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को अपनी सदस्यता से इस्तीफा भेजा है.
जहाज के पेंदे में हुआ सुराख- राठौड़
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इसे कांग्रेस का अंतर्विरोध करार दिया. कहा कि अब प्रदेश कांग्रेस सरकार के जहाज के पेंदे में सुराख हो गया है. यह जहाज कब डूब जाए किसी को पता नहीं. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए और बयान जारी करके इस मामले में प्रदेश कांग्रेस सरकार और पार्टी को आड़े हाथों लिया. राठौड ने कहा कि यह घटना इस बात का घोतक है कि कांग्रेस पार्टी और सरकार में आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है. पहले भी विधायक हेमाराम चौधरी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और विधानसभा में भी कई बार मुद्दे उठा चुके हैं
राठौड़ का तंज- जहाज के पेंदे में हुए छेद राठौड ने कहा कि जिस तरह एक वरिष्ठ विधायक की इस सरकार में अनदेखी हो रही है उससे मजबूर होकर हेमाराम चौधरी को इस्तीफा देना पड़ा. राठौड ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार में अधिनायकवादिता हावी हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अंतर्विरोध से गिरी प्रदेश कांग्रेस सरकार कोरोना के प्रबंधन में नाकाम रहे. यही कारण है कि अब प्रदेश की गहलोत सरकार केवल नाम की सरकार है. काम की सरकार नहीं और मजबूर होकर उनके ही पार्टी के वरिष्ठ विधायक को इस्तीफा देना पड़ा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि हेमाराम चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को सीधा इस्तीफा भेजा है और यह निश्चित तौर पर इसके पीछे कोई नाटक नहीं है. अब विधानसभा संचालन नियम वह प्रक्रिया के तहत जब इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच जाता है तो अध्यक्ष के पास उसे स्वीकार करने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता.
हेमाराम के इस्तीफे का दोष अब मुख्यमंत्री किसे देंगे -सतीश पूनिया
प्रदेश भाजपा के नेता गहलोत सरकार के खिलाफ मुखर हो गए हैं. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे से कांग्रेस की अंतर्कलह जनता के सामने आ चुकी है. पूनिया ने कहा अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका दोष किसे देंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज पूनिया की ओर से जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान भी हेमाराम चौधरी ने अपनी पीड़ा जाहिर की थी. विधानसभा में अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का मुद्दा भी उठाया था. साथ ही सड़कों की सीबीआई जांच तक करवाने की मांग की गई थी. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े के कारण प्रदेश में विकास का कार्य नहीं हो पा रहा. जिससे आमजन परेशान है. पूनिया ने कहा कि कर्ज माफी नहीं होने से किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है. भर्तियां पूरी नहीं होने से युवा भी निराश है.
सरकार का कामकाज और सरकार की नीतियां जनहित की नहीं- रामलाल शर्मा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर कहा कि कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी कलह अब सबके सामने जगजाहिर होने लगा है. जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी जी ने आज इस्तीफा दिया है, वह इस्तीफा इस बात की ओर इंगित है कि राज्य सरकार का कामकाज और सरकार की नीतियां जनहित की नहीं है.
सरकार की नीतियां जनहित की नहीं- रामलाल शर्मा शर्मा ने कहा यह पहला अवसर नहीं है, इससे पहले विधानसभा पटल पर इन्हीं माननीय सदस्य ने एक बार कहा था कि वीआरएस की वीआरपी की स्कीम होती तो राजनीति में मैं सबसे पहले इस्तीफा देता और आज उन्होंने कर भी दिखाया. मुझे लगता है कि सरकार की कार्यशैली के ऊपर इससे बड़ा उदाहरण कोई हो नहीं सकता कि सरकार वर्तमान समय में कुछ नहीं कर रही है.