राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM, पहले करें खुलासा अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया : कटारिया - gulabchand kataria commented on gehlot

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

jaipur news  leader of opposition gulabchand kataria  gulabchand kataria commented on gehlot  kataria commented on gehlot government
केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM...

By

Published : Apr 20, 2020, 9:24 PM IST

जयपुर.प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार पर बार-बार सहयोग नहीं करने के आरोप पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सिरे से नकारा है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा है कि वह एक बार इस बात का खुलासा कर दें कि आखिर आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार ने अपने खजाने से कितना पैसा जारी किया. ताकि राजस्थान की जनता उनका हिसाब कर सके.

केंद्र पर आरोप लगाना छोड़ें CM...

कटारिया ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार से अब तक प्रदेश सरकार के पास 17 हजार 230 करोड रुपए पहुंचे हैं. इसके अलावा 40 हजार मिट्रिक टन अनाज भी प्रदेश सरकार तक पहुंचाया गया है. कटारिया ने कहा कि नरेगा में पिछले साल का 7100 और इस साल का 2 हजार 870 करोड़ रुपए राज्य सरकार को मिला है.

यह भी पढ़ेंःरैपिड टेस्टिंग किट पर सवाल! 'रिव्यू जारी...इसके परिणाम निर्भर करेंगे की रखना है या वापस करना है'

वहीं उज्जवला योजना में 470 करोड़ पर और जन धन योजना में 1.52 करोड़ महिलाओं के खाते में 660 करोड़ रुपए और किसान सम्मान निधि योजना में से 37 लाख किसानों को 744 करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने जारी किया है.

कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से केवल आरोप लगाया जाता है. जबकि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रदेश की पूरी मदद कर रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार केंद्र सरकार को टारगेट करना ठीक नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details