राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र, BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप - Leader of Opposition Gulabchand Kataria

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डीजीपी भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की ओर से जनजाति क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है. कटारिया ने पत्र लिखकर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त बीटीपी के कार्यकर्ता, समर्थक और अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Leader of Opposition Gulabchand Kataria
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र

By

Published : Sep 7, 2020, 4:07 PM IST

जयपुर. भाजपा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की ओर से जनजाति क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आरोप लगाते हुए डीजीपी भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त बीटीपी के कार्यकर्ता, समर्थक और अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

BTP पर लगाया धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का आरोप

गुलाबचंद कटारिया का आरोप है कि दक्षिण राजस्थान खासतौर पर जनजाति क्षेत्रों में ट्राइबल पार्टी से जुड़े लोगों की इस प्रकार की गतिविधियों से जनजाति समाज से जुड़े संत महंत और अन्य लोग परेशान हैं, और इस सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा डीजीपी को पत्र

कटारिया ने कहा कि बीटीपी से जुड़े यह लोग जनजाति संस्कृति को नुकसान पहुंचा कर समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम की ओर से अनर्गल संदेश प्रसारित करा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-राजनीति की अनिश्चितताओं का उदाहरण बने सचिन पायलट, पहली बार बिना किसी पद के मनेगा उनका जन्मदिन

ध्वज हटाकर लगा दिया बीटीपी का झंडा

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बीपीटी से जुड़े कई लोगों ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से धार्मिक पताका हटाकर अराजकता फैलाने वाले नारे लगाए. वहीं सोनार माता मंदिर सलूंबर में धर्म ध्वजा को हटाकर बीटीपी का झंडा लगा दिया गया. साथ ही विरोध करने पर पुजारी और भक्तों के साथ मारपीट भी की गई.

कटारिया ने कहा कि यदि जल्द ही इस प्रकार की गतिविधियों को करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इस क्षेत्र में स्थितियां खराब हो सकती है, और कानून व्यवस्था भी चौपट हो सकती है. ऐसे में उन्होंने पुलिस महानिदेशक से इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details