जयपुर. भाजपा ने भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) की ओर से जनजाति क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आरोप लगाते हुए डीजीपी भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त बीटीपी के कार्यकर्ता, समर्थक और अन्य लोगों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
गुलाबचंद कटारिया का आरोप है कि दक्षिण राजस्थान खासतौर पर जनजाति क्षेत्रों में ट्राइबल पार्टी से जुड़े लोगों की इस प्रकार की गतिविधियों से जनजाति समाज से जुड़े संत महंत और अन्य लोग परेशान हैं, और इस सिलसिले में उन्होंने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा था.
कटारिया ने कहा कि बीटीपी से जुड़े यह लोग जनजाति संस्कृति को नुकसान पहुंचा कर समाज में आपसी वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, और सोशल मीडिया के माध्यम की ओर से अनर्गल संदेश प्रसारित करा कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.