राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में रिश्वत लेते LDC ट्रैप - jaipur acb

जयपुर में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एलडीसी पद पर तैनात व्यक्ति को ट्रैप किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में की.

jaipur police commissionerate office, LDC trap taking bribe, jaipur news

By

Published : Aug 8, 2019, 6:29 PM IST

जयपुर. ACB टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एलडीसी के पद पर तैनात रामलाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है. परिवादी से यह रिश्वत उसके 7वें वेतन आयोग के पेंशन के एरियर के भुगतान की एवज में मांगी गई थी, जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में की. फिर शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.

परिवादी रिटायर्ड सिपाही है, जिसका 7वें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन का एरियर का भुगतान बाकी था. एरियर का भुगतान करने की एवज में एलडीसी रामलाल ने 20 हजार रुपए की मांग की. परिवादी पूर्व में 8 हजार रुपए एलडीसी को दे चुका था. उसके बावजूद एलडीसी ने परिवादी से 8 हजार रुपए की और डिमांड की, जिस पर सौदा 5 हजार रुपए में तय हुआ.

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में रिश्वत लेते LDC ट्रैप

यह भी पढ़ेंः विधानसभा में 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए एक्सईएन और एईएन

इसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में की. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपी एलडीसी रामलाल को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details