जयपुर. ACB टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एलडीसी के पद पर तैनात रामलाल को 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है. परिवादी से यह रिश्वत उसके 7वें वेतन आयोग के पेंशन के एरियर के भुगतान की एवज में मांगी गई थी, जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में की. फिर शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
परिवादी रिटायर्ड सिपाही है, जिसका 7वें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन का एरियर का भुगतान बाकी था. एरियर का भुगतान करने की एवज में एलडीसी रामलाल ने 20 हजार रुपए की मांग की. परिवादी पूर्व में 8 हजार रुपए एलडीसी को दे चुका था. उसके बावजूद एलडीसी ने परिवादी से 8 हजार रुपए की और डिमांड की, जिस पर सौदा 5 हजार रुपए में तय हुआ.