जयपुर.राजधानी में दीपोत्सव पर्व पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर लक्ष्मी पूजन किया गया. बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में लक्ष्मी पूजन का आयोजन हुआ. इस मौके पर प्रदेश के कई पदाधिकारी और विधायक सांसद मौजूद रहे, लेकिन जयपुर से ही आने वाले पार्टी के शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता की अनुपस्थिति यहां चर्चा का विषय बनी रही. जयपुर से आने वाले कुछ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी लक्ष्मी पूजन में शामिल नहीं हुई.
पूजन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी और साथ ही यह भी कहा की है पर्व प्रदेश के विकास खुशहाली और समृद्धि को आगे बढ़ाएं महालक्ष्मी से यही प्रार्थना है.