राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : वकीलों की हड़ताल खत्म, राजस्व कोर्टों में कामकाज शुरू, फरियादियों ने ली राहत की सांस - rajasthan court news

आमेर एसडीएम कोर्ट को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में फिर से स्थापित करने को लेकर चल रहा वकीलों का आंदोलन गुरुवार को 55 दिन बाद समाप्त हो गया. इसके बाद शुक्रवार को राजस्व कोर्ट में रौनक लौट आई और लंबे अंतराल के बाद वकीलों ने राजस्व मामलों की पैरवी की. इसके चलते जनता और परिवादियों ने राहत की सांस ली.

jaipur latest news, राजस्थान ताजा हिंदी खबर, strike of lawyers, rajasthan court news
वकीलों की हड़ताल हुई खत्म

By

Published : Feb 14, 2020, 9:28 PM IST

जयपुर. आमेर एसडीएम कोर्ट को आमेर तहसील में स्थापित करने के बाद सभी वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया था. वे राजस्व मामलों से जुड़े हुए किसी भी प्रकरण की पैरवी नहीं कर रहे थे. इसके चलते जनता और परिवादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. शुक्रवार वकीलों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है.

वकीलों की हड़ताल हुई खत्म

गुरुवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आमेर एसडीएम कोर्ट जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में 3 दिन और शेष दिन आमेर तहसील में ही कोर्ट चलाने का आदेश जारी किया था. राज्य सरकार के आदेश के बाद जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोर्ट चलेगी. इसी तरह से शेष दिन आमेर तहसील में कोर्ट का संचालन होगा.

यह भी पढ़ें-जयपुर: SMS अस्पताल की कामयाबी, 1 महीने में कैडेवर ट्रांसप्लांट की लगाई हैट्रिक

दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा, कि आंदोलन खत्म होने के बाद सभी वकील अपने काम पर लौट आए हैं और अपने मामलों की पैरवी शुरू कर दी है. जनता के हित के लिए उन्होंने आंदोलन किया था. आमेर तहसील से पत्रावलियां भी वापस आ गई है. आमेर एसडीएम कोर्ट में करीब 3 हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग चल रहे थे. वकीलों के आंदोलन के चलते जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और मिनी सचिवालय में स्थित राजस्व कोर्टो में राजस्व मामलों की सुनवाई नहीं हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details