जयपुर.भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कोर्ट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यहां पर बड़ी संख्या में वकीलों ने कानून के समर्थन में हस्ताक्षर किए. इसके बाद यह सभी वकील रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां वकीलों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर कानून का समर्थन किया. वहीं वकील काफी देर तक कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते रहे.
सुरेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि घुसपैठिए वह लोग हैं जो अनाधिकृत रूप से देश में प्रवेश करते हैं और अपराध करते हैं. वहीं शरणार्थी वह लोग हैं जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित किया जाता है और शरणार्थी के रूप में हमारे देश में आते हैं. ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है.