जयपुर. कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में वकीलों ने रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया. इसके बाद वकीलों ने प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मानसिंह मीणा के नेतृत्व में वकीलों ने मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से लेकर कलक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. ज्ञापन में कहा गया कि पिछले करीब 75 दिन से किसान सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में केन्द्र सरकार को अपनी हठधर्मिता छोडते हुए इन किसान विरोधी कानूनों को वापस लेना चाहिए.
वहीं, दूसरी ओर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव अंशुमान सक्सेना का कहना है कि वकीलों के इस प्रदर्शन से एसोसिएशन का कोई वास्ता नहीं है. यह एसोसिएशन के संयुक्त सचिव का व्यक्तिगत निर्णय है. एसोसिएशन ने अब तक किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने के संबंध में कोई निर्णय नहीं किया है.