जयपुर. बार कौंसिल ऑफ राजस्थान सहित कई वकील संगठनों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का सम्मान किया. बता दें कि इस मौके पर अलग-अलग जगह सम्मान समारोह आयोजित हुए.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का सम्मान समारोह अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि उन्होंने कई दशकों तक जयपुर में वकालत की है. राज्यपाल के तौर पर वे एक वकील के सिर को गर्व से ऊंचा रखेंगे.
यह भी पढ़ें :स्पेशल स्टोरी: 18 साल से बेड़ियों में है ये मानसिक रोगी, लाचार परिजन नहीं करा सके इलाज
बार कौंसिल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने युवा वकीलों को अपने पेशे में मेहनत करने की सलाह दी. इस मौके पर महाधिवक्ता, बार कौंसिल के सीएल सैनी, कपिल प्रकाश माथुर, भुवनेश शर्मा सहित कौंसिल के अन्य सदस्य मौजूद रहे.