जयपुर. सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को स्पीकर के नोटिस देने के मामले में सुनवाई के दौरान कुछ वकील और हाईकोर्ट प्रशासन आमने-सामने हो गए. इस दौरान वकीलों ने धरना दिया और चीफ जस्टिस हाय-हाय के नारे लगाए. इसके बाद ही हाईकोर्ट प्रशासन ने वकीलों को कोर्ट में प्रवेश दिया गया.
हुआ यूं कि सुबह 10 बजते ही अदालत में मुख्य न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई शुरू कर दी. इस बीच मामले में पक्षकार बनने के प्रार्थना पत्र पेश करने वाले वकील पीसी भंडारी और अन्य अधिवक्ता अदालत पहुंचे. इतने में वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने इन वकीलों को अंदर नहीं आने दिया. इस पर वकील पीसी भंडारी अपने साथियों के साथ मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट के दरवाजे पर ही धरने पर बैठ गए और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया.