जयपुर.एसडीएम कोर्ट को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में स्थानांतरित करने के बाद वकीलों में रोष व्याप्त है. पिछले 49 दिनों से वकील आमेर एसडीएम कोर्ट को फिर से जिला कलेक्ट्रेट में लाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को वकीलों ने 'मौन जुलूस' निकाला.
सभी वकील जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बार एसोसिएशन के सामने जमा हुए और जुलूस निकाला. खास बात ये कि वकीलों ने अपने मुंह पर मास्क लगाककर और हाथों में सरकार के खिलाफ नारे लिखे बैनर को लेकर जुलूस निकाला. कलेक्ट्रेट से रवाना होकर ये 'मौन जुलूस' सेशन कोर्ट खासा कोठी अमरापुरा गवर्नमेंट हॉस्टल होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा. शहीद स्मारक से वकीलों का मौन जुलूस वापस जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुआ.
पढ़ें:पंचायत पुनर्गठन को लेकर ढींढा और भगवतपुरा निवासियों का प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी