राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेशन कोर्ट में वकीलों ने दिखाई दबंगई, पेशी पर आए परिवादी और उनके परिजनों के साथ की मारपीट - Jaipur hindi news

जयपुर सेशन कोर्ट (Jaipur Sessions Court) में वकीलों ने परिवादी और उसके परिवार के साथ मारपीट की. परिवादी के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है.

Lawyers beat up complainant in Jaipur, Jaipur news
जयपुर सेशन कोर्ट में परिवादी के साथ मारपीट

By

Published : Nov 16, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में मंगलवार को वकीलों की दबंगई का मामला सामने आया है. करीब 24 से अधिक वकीलों ने कोर्ट में पेशी पर आए परिवादी और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस दौरान वकीलों ने लात घूंसे भी चला दिए. 80 वर्षीय बुजुर्ग, उसकी बेटी और बेटे के साथ मारपीट में घायल हो गए.

कुछ दिन पहले जयपुर के मानसरोवर इलाके में हेमंत शर्मा नाम के एक वकील ने युवती का वीडियो बनाया था. इस बात पर युवती ने वकील की जमकर पिटाई कर दी थी. युवती का वीडियो बनाने की घटना एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.

जयपुर सेशन कोर्ट में परिवादी के साथ मारपीट

यह भी पढ़ें.सिरोही : तस्करों और बरलूट पुलिस की सांठगांठ आई सामने, थानाधिकारी सहित तीन कांस्टेबल निलंबित

युवती ने मानसरोवर थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान आरोपी वकील की तरफ से भी युवती के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवा दिया गया था. दोनों ही मामलों में पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश किया. इस दौरान दोनों ही पक्ष जमानत के लिए न्यायालय में पेश हुए. कोर्ट में पेशी पर युवती अपने परिजनों के साथ पहुंची थी. इस दौरान वकील अपने अन्य साथियों को लेकर पहुंचा और मारपीट कर दी. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है.

मारपीट में घायल पीड़ित पक्ष के मुताबिक युवती के पिता रामसिंह खंडेलवाल और भाई अश्विनी खंडेलवाल के साथ जमकर मारपीट की गई है. वकीलों ने घेराबंदी करके बंधक बनाकर मारपीट की है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इलाज जारी है. पुलिस पर भी आरोप लगाया गया है कि इतनी जबरदस्त मारपीट होने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनकर देती रही. फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Nov 16, 2021, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details