जयपुर. जयपुर से पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. शहर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है इसी क्रम में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से कलेक्ट्रेट में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें वकील और उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई.
जयपुर में वकीलों और उनके परिजनों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - जयपुर न्यूज
जयपुर शहर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है इसी क्रम में दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से कलेक्ट्रेट में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें वकील और उनके परिजनों को वैक्सीन लगाई गई.
दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट जयपुर के सदस्यों, उनके परिजनों और कर्मचारियो के लिए कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कैम्प का आयोजन सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे बार एसोसिएशन के सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया जिसमें कोरोना से बचाव के लिए करीब 110 लोगों के वैक्सीन के टीके लगाए गए. इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा एडवोकेट और उनकी टीम ने टीके लगाकर सभी को प्रोत्साहित किया.
सभी अधिवक्ताओं और कर्मचारियों से अपील की गई वर्तमान में जो कोरोना वायरस फैल रहा है उसके रोकथाम के लिए कोरोना का टीका लगाएं. बार एसोसिएशन ने अपील की कि टीका लगकर अपने आप को सुरक्षित करें. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस कैंप का आयोजन किया गया. सुनील शर्मा ने बताया कि 19 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक कैंप का आयोजन किया जाएगा. अध्यक्ष डॉक्टर सुनील शर्मा और महासचिव गजराज सिंह ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ते कोरोना से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाए. मास्क लगाकर रखे अन्य कोविड-19 की पूरी तरह से पालना करें.