राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परकोटा क्षेत्र के 11 बाजारों के बरामदों की होगी मरम्मत

परकोटा क्षेत्र के जर्जर बरामदों की हालत में शीघ्र सुधार किया जाएगा. जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ ने कहा है कि दीपावली से पहले परकोटा क्षेत्र के 11 बाजारों के बरामदों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

By

Published : Aug 14, 2019, 5:23 PM IST

jaipur news, जयपुर खबर

जयपुर.परकोटे के बाजारों में बने बरामदों की हालत बेहद खराब है. स्मार्ट सिटी सीईओ ने सभी बरामदों के काम को डिवाइड कर 11 बाजारों के बरामदे को रिपेयर करने की बात कही है. यह कार्य दीपावली से पहले पूरा करने की बात कही जा रही है.

परकोटा क्षेत्र के 11 बाजारों के बरामदों की होगी मरम्मत

शहर के बाजारों में बने बरामदे यहां की पहचान है, लेकिन इन बरामदों की जर्जर हालत यहां अनहोनी को दावत देती दिख रही है. बरामदे की जर्जर हालत को देखते हुए प्रशासन ने जगह-जगह लोहे के एंगल लगा रखे हैं. बरामदों के कई पिलर टूटे हुए हैं. वहीं छत पर दरार पड़ रही है. बता दें कि इससे पहले जयपुर की इस पहचान के बिगड़े हालातों को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया था. इसके बाद व्यापारियों ने बरामदे की मरम्मत की मांग स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ आलोक रंजन के सामने रखी. जयपुर व्यापार मंडल महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि वर्तमान में जयपुर की 11 बाजारों के बरामदे जीण-क्षीण अवस्था में हैं. कई जगह बरामद की पट्टियां टूटी हैं, कहीं पिलर टूट रहे हैं.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

वहीं व्यापारियों की मांग पर संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी सीईओ आलोक रंजन ने बरामदों के काम को रिवाइज करने की बात कही है. साथ ही दीपावली से पहले 11 बाजारों में बरामदे को रिपेयर करने और किशनपोल बाजार में कैमरे और वाई-फाई की सुविधा शुरू करने का आश्वासन दिया. ऊपर से सुंदर दिखने वाले बरामदे अंदर से अपनी बदहाली के आंसू रो रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन के इस आश्वासन के बाद मरम्मत का कार्य समय से शुरू होता है या फिर स्मार्ट रोड की तरह उसकी भी डेडलाइन बदलती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details