जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार में पर्यटन मंत्री के बाद अब खान मंत्री और अधिकारियों के बीच विवाद गहरा गया है. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया और निदेशक गौरव गोयल के बीच चल रही तकरार का मामला अब मुख्यमंत्री स्तर पर पहुंच गया है. सरकार के लिए तकरार का समाधान निकालना कम चुनौतीपूर्ण नहीं है. खान विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट को मुख्य सचिव बीबी गुप्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी है. ऐसे में अब इस पूरे मामले का फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर ही होगा.
दरअसल मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से विभाग के डायरेक्टर गौरव गोयल की खनन पट्टों के आवेदन स्वीकृत करने, अस्वीकृत करने और पट्टे ट्रांसफर सहित कई अधिकार छीनने के मामले में वित्त विभाग ने डायरेक्टर के अधिकार छीनने को गलत माना है. मुख्य सचिव एके गुप्ता ने मंत्री की ओर से जारी आदेश को वापस करने के लिए पूरी फाइल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेज दिए हैं.
यह भी पढ़ें-जयपुर बम धमाका मामला: जिंदा मिले बम के मामले में CMM कोर्ट में आरोप पत्र पेश