जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है. अशोक गहलोत ने अपनी हुकूमत पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अपने सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया है. इसके बाद भाजपा द्वारा सरकार को घेरने का एक और मौका मिल गया. शनिवार को भी बयानबाजी का दौर जारी रहा और इस बीच मुख्यमंत्री गहलोत शनिवार को जैसलमेर से वापस जयपुर लौट आए हैं. राजनीतिक द्वंद के तहत शनिवार को प्रदेश में क्या कुछ खास रहा. किस नेता ने क्या बयान दिया. जानें शनिवार के पूरे सियासी घटनाक्रम को एक नजर में...
कांग्रेस विधायकों ने होटल में अदा की नमाज
जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शनिवार को मुस्लिम विधायकों को मौलवी ने ईद की नमाज अदा कराई. होटल में मंत्री सालेह मोहम्मद, वाजिब अली, हाकम अली, रफीक खान, आमीन कागजी, अमीन खां और दानिश अबरार ने नमाज अदा की.
जैसलमेर पहुंचे कांग्रेस के 2 और विधायक
जयपुर से विशेष विमान के द्वारा 2 कांग्रेसी विधायक अमित चाचाण और जगदीश जांगिड़ शनिवार को जैसलमेर पहुंचे. इनके साथ 2 कांग्रेस नेता संदीप चौधरी और अरुण कुमावत भी जैसलमेर पहुंचे हैं.
राज्यपाल से मिले चिकित्सा मंत्री
राजस्थान के सियासी घमासान में शनिवार को उस वक्त हलचल मच गई जब प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल कलराज मिश्र को कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालातों की रिपोर्ट देकर आए. इसके बाद मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पहली बार उन्होंने देखा कि इतना प्यार और आशीर्वाद भी राज्यपाल का मिलता है.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का बयान प्रमोद जैन पहुंचे शिव के दरबार
खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया बाड़ेबंदी के बावजूद शनिवार को शिव के दरबार पहुंचे. करीब आधे घंटे तक उन्होंने भगवान देवचन्द्रेशर मंदिर में शिव की पूजा की.
सीएम गहलोत जयपुर के लिए रवाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री से मुलाकात भी की.
सियासी घमासान के बीच टीम सतीश पूनिया की घोषणा
सियासी घमासान के बीच शनिवार को सतीश पूनिया की टीम की घोषणा की गई. पूनिया की टीम में 8 प्रदेश उपाध्यक्ष, 9 प्रदेश मंत्री, 4 महामंत्री, 1 मुख्य प्रदेश प्रवक्ता, 1 कोषाध्यक्ष और एक कार्यालय मंत्री शामिल हैं.
विरोधियों पर फिर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर कर भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है. जिसे प्रदेश की जनता देख रही है और समय आने पर भाजपा को करारा जवाब देगी.
विरोधियों पर बरसे सीएम गहलोत पूनिया के Tweet पर रघु शर्मा का पलटवार
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान से तो भारत में हर साल राखियां भी आती हैं, प्रधानमंत्री वहां बिरयानी खाने भी जाते हैं और राखी का संबंध भी निभाते हैं. ऐसे में पाकिस्तान की बात करने की जगह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चाइना बॉर्डर की भी बात करें और बताएं कि कितनी जमीन पर चाइना ने कब्जा किया है.
राजनीतिक बयान
हम तो लोकतंत्र की परवाह कर रहे हैं. हमारी लड़ाई किसी से नहीं है. लोकतंत्र में विचारधारा की, नीतियों की, कार्यक्रमों की लड़ाई होती है- सीएम अशोक गहलोत
बजरी माफियाओं पर लच्छेदार भाषण देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसलमेर में अपने विधायकों को जो लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, उसका खर्चा कौन उठा रहा है- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व लड़ रहा है. देश में भी इससे काफी हालात बिगड़ रहे हैं और इसी का फायदा उठाकर भाजपा राज्यों में सरकार गिराने का काम कर रही है- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
भाजपा द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने का षड्यंत्र किया जा रहा है, लेकिन भाजपा उसमें सफल नहीं होगी- विधायक जगदीश जांगिड़
गहलोत सरकार अपना घर ही नहीं संभाल पा रही है, पहले ही दिन से कोमा में है- बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर