जयपुर.मकर सक्रांति में राजनेताओं ने भी जमकर पतंगबाजी की और पेज लड़ाई. हालांकि पतंगबाजी के इस महोत्सव में भाजपा नेता नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में अपने जन जागरण अभियान को साधते हुए भी नजर आए. भाजपा के प्रदेश मंत्री अरुण अग्रवाल के निवास पर भाजपा नेताओं ने पतंगबाजी का लुफ्त उठाया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सतीश पूनिया ने इस दौरान कई पेज काटे. पतंगबाजी के दौरान ईटीवी भारत ने की सतीश पूनिया से खास बात..
साथ ही सियासी बयानबाजी के जरिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट पर भी निशाना साधा. खासतौर पर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर आए. सचिन पायलट के बयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए पायलट को हवाई नेता तक बता दिया. पुनिया ने कहा कि जैसा कि पायलट का नाम है, वह हवा में ही रहते हैं . जबकि हम धरातली लोग हैं और धरातल में रहकर ही बात करते हैं.