राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Budget 2020 को लेकर बोले प्रतापसिंह खाचरियावास, कहा- जनता के पीठ में खंजर घोपा गया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद सभी की इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस के केबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्रीय बजट में जनता के पीठ में खंजर घोपने का काम किया है.

प्रतापसिंह खाचरियावास, rajasthan news, jaipur news
केंद्रीय बजट को लेकर खाचरियावास का बयान

By

Published : Feb 1, 2020, 8:01 PM IST

जयपुर.शनिवार को संसद में बजट 2020-21 पेश कर दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण देते हुए आने वाले वित्त वर्ष के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया तो वही दूसरी और कोंग्रेस नेताओ ने दिशाहीन बजट बताया. वही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने तो बजट को जनता की पीठ में खंजर घोपने वाला तक करार दिया.

केंद्रीय बजट को लेकर खाचरियावास का बयान

इस मौके पर राज्य के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट ने उम्मीदों पर पानी फेरा है. आर्थिक मंदी, महंगाई और बेरोजगारी जबरदस्त मार झेल रही जनता के ऊपर घाव पर नमक छिड़कने का काम केंद्र सरकार ने किया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की सरकार देश की जनता व उनकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वो सब मजे कर रहे हैं, उनके ठाठ बाट खूब है.

यह भी पढ़ें- बजट में कारोबारियों को दिखी निवेश की संभावनाएं...प्रदेश के लोगों को होगा फायदा

साथ ही मंत्री खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल डीजल पर पहले उन्होंने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई. पूरी दुनिया में क्रूड आयल सस्ता हो रहा था तब एक्साइज ड्यूटी बढ़ाते गए. यही वजह है कि पेट्रोल डीजल आजादी के बाद पहली बार इतना महंगा हुआ है. उस पर कोई डिबेट नहीं है, न ही कोई छूट दी है. हालांकि सिर्फ एक छोटा सा स्लैब टैक्स में थोड़ी सी कमी करके लोगो को लुभाने की कोशिश कर रहे है.

साथ ही उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का पहले ही प्राइवेटाइजेशन कर दिया, फिर BSNL निपटा दिया और अब रेलवे को निपटा दिया. केंद्र सरकार पीपीपी मोड़ पर जा रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि या तो इनमें समझ नहीं है और समझ है तो इनमें चिंता नहीं है. इनको सिर्फ देश के कुछ उधोगपतियों की चिंता है. किसान आत्महत्या कर रहे, उधोग धंधे बंद हो रहे इनसे इनको कोई मतलब नहीं.

यह भी पढ़ें- बजट- 2020: जोधपुर के बाशिदों ने कहा- बजट की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की जरूरत

मंत्री ने बजट में की गई घोषणा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बजट में घोषणा की गई कि यदि बैंक का पैसा डूबा तो 5 लाख रुपए की गारंटी देते है. ये बात क्यों बोली और तो फिर बैंक का पैसा डूबेगा ही क्यों. इससे लोगों को डरा दिया कि बैंक में पैसे जमा मत कराओ. जबकि ये घोषणा होनी चाहिए थी कि यदि बैंक में जो पैसा रहेगा, उस राशि की गांरटी देनी चाहिए थी. इससे करप्शन भी कम होता, लोगो को डर मिटता उनमें उम्मीद बनती लेकिन बजट ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे बड़ा धोखा देश की जनता के साथ कुछ नहीं हो सकता. बिल्कुल पीठ में खंजर मारा है और खंजर भी ऐसा मारा है कि इसका दर्द कभी मिटेगा नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details