जयपुर. दिवाली के त्यौहार में महज 4 दिन बचे हैं. लेकिन सोने और चांदी के दामों की बिक्री में इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं इन दोनों ही धातुओं के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिल रहा है.
बता दें कि राजधानी जयपुर के सराफा बाजार ने बुधवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसके अंतर्गत सोने की कीमत में 100 रूपए की कमी देखने को मिली, तो वहीं चांदी की कीमत में भी रुपये 50 की कमी देखने को मिली है. बता दें कि 100 रुपए कमी के साथ यार राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 39400 हो गई. तो वहीं चांदी की कीमत 46800 है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.