राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में सोनें-चांदी कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जयपुर सर्राफा बाजार में घटी मांग - Gold and silver prices

सोना और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में राजधानी जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को भी सोने की कीमत में 100 रुपये और चांदी कीमत में 50 रुपये की कमी देखने को मिली है. वहीं बात 22 कैरेट सोने की की जाए तो 22 किलो सोने की कीमत में 155 रुपये की तेजी देखने को मिली है.

Gold and silver fluctuations in the festive season, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 23, 2019, 11:48 PM IST

जयपुर. दिवाली के त्यौहार में महज 4 दिन बचे हैं. लेकिन सोने और चांदी के दामों की बिक्री में इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं इन दोनों ही धातुओं के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिल रहा है.

त्योहारी सीजन में सोनें और चांदी में उतार-चढ़ाव

बता दें कि राजधानी जयपुर के सराफा बाजार ने बुधवार को एक बार फिर सोने और चांदी के दाम जारी किए. जिसके अंतर्गत सोने की कीमत में 100 रूपए की कमी देखने को मिली, तो वहीं चांदी की कीमत में भी रुपये 50 की कमी देखने को मिली है. बता दें कि 100 रुपए कमी के साथ यार राजधानी जयपुर में सोने की कीमत 39400 हो गई. तो वहीं चांदी की कीमत 46800 है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

पढ़ेंःजयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जुटाए नमूने

बुधवार को भी 22 कैरेट सोने की कीमत में 155 रुपये की तेजी देखने को मिली है. वहीं सराफा बाजार के कारोबारियों का कहना है. कि त्योहारी सीजन में अब इन दोनों धातुओं की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है. जिसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में आ रही तेजी है. तो दूसरा कारण बाजार की मंदी भी है. जिसके चलते केवल चांदी के सिक्कों की तेजी देखने को मिली है . उसके अलावा दोनों ही धातुओं के आभूषणों की बिक्री में कमी देखने को मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details