जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में गुरुवार देर शाम को एक तेज रफ्तार पानी का टैंकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मुहाना मंडी के व्यापारियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक राहुल शर्मा मुहाना मंडी के अंदर से पानी का टैंकर लेकर आ रहा था. इसी दौरान मुहाना मंडी रोड स्थित श्मशान घाट के पास घुमाव पर तेज गति में होने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने के चलते चालक राहुल शर्मा ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया और हादसे में उसकी मौत हो गई.