राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः तेज रफ्तार टैंकर बेकाबू होकर पलटा, चालक की मौत - जयपुर में पलटा पानी का टैंकर

जयपुर के मुहाना थाना इलाके में गुरुवार देर शाम को एक तेज रफ्तार पानी का टैंकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जयपुर न्यूज, जयपुर में पलटा पानी का टैंकर, मुहाना थाना न्यूज, muhana police station news, jaipur news, water tanker overturned in muhana police station area
मोड़ पर पलटा तेज रफ्तार पानी का टैंक

By

Published : May 8, 2020, 8:32 AM IST

जयपुर.राजधानी के मुहाना थाना इलाके में गुरुवार देर शाम को एक तेज रफ्तार पानी का टैंकर मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टैंकर चालक की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मुहाना मंडी के व्यापारियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक के शव को बाहर निकाला और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बताया जा रहा है कि, ट्रैक्टर चालक राहुल शर्मा मुहाना मंडी के अंदर से पानी का टैंकर लेकर आ रहा था. इसी दौरान मुहाना मंडी रोड स्थित श्मशान घाट के पास घुमाव पर तेज गति में होने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने के चलते चालक राहुल शर्मा ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया और हादसे में उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंःबीकानेरः कोरोना वॉरियर्स का थाली बजाकर किया गया स्वागत

वहीं, मुहाना थाना पुलिस ने शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. शुक्रवार को मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details