राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देर रात व्यापारी के घर चोरों का धावा, 45 लाख के जेवर और 5 लाख नकद पर हाथ साफ

जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में एक व्यापारी के घर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. उन्होंने घर का एक-एक कमरा खंगालते हुये 45 लाख के जेवरात और 5 लाख रुपये लेकर भाग गये.

जयपुर न्यूज, jaipur news
चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

By

Published : Jan 27, 2020, 1:56 AM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर से पॉश इलाके में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने 50 लाख के सामान पर हाथ साफ कर लिया. चोरों ने एक व्यापारी के सूने मकान को निशाना बनाया और मकान का एक-एक कमरा खंगालने के बाद लाखों रुपए के जेवरात और नकदी चुराकर फरार हो गए.

चोरों ने बनाया सूने मकान को निशाना

चोरों ने जिस सूने मकान को निशाना बनाया है, वह एक व्यापारी का है. व्यापारी अपने परिवार सहित एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने जयपुर से बाहर गए थे और उसी दौरान चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.

पढ़ेंः जयपुर : जनता की जेब काट रहा जेएलएफ, पर्यटन विभाग ने रोकी स्पॉन्सरशिप

जानकारी के अनुसार वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित नेमी सागर कॉलोनी में एक व्यापारी के मकान में घुसे तीन चोरों ने मकान का एक-एक कमरा खंगाला. जहां से चोर 45 लाख रुपए के जेवरात और साथ ही 5 लाख रुपए की नगद राशि चुरा कर फरार हो गए.

चोरी की इस वारदात के पीछे व्यापारी के घर काम करने वाले नौकर और उसके साथियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं चोरी की बड़ी वारदात के बाद पुलिस प्रकरण में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. राजधानी के पॉश इलाकों में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें जयपुर पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर अनेक तरह के सवालिया निशान उठा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details