जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार, जयपुर जिले की सभी 22 पंचायत समितियों की मतदाता सूची के प्रारूप के 17 मार्च को प्रकाशन किए जाने के साथ ही सभी प्रमुख मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के सम्बन्ध में पुनरीक्षण बैठक आयोजित की गई. निर्वाचक नामावलीयों का अंतिम प्रकाशन 19 अप्रैल को किया जाएगा.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय जगजीत सिंह मोगा ने बताया कि इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. उन्हें नामावली के प्रारूप की जानकारी दी गई. इसके पठन, आक्षेप और अंतिम प्रकाशन तक के विभिन्न कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई. मोगा ने बताया कि निर्वाचक नामावली का वार्ड/ मतदान केन्द्र पर पठन (सभा का आयोजन) 20 मार्च को किया जाएगा. इसे लेकर दावे एवं आक्षेप प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 मार्च रहेगी. 20 एवं 21 मार्च को विषेष अभियान चलाया जाएगा. इसी प्रकार दावा आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 5 अप्रेल रहेगी. पूरक सूचियों की तैयारी 15 अप्रेल को की जाएगी. निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 19 अप्रेल को होगा.