राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जिला परिषद की अंतिम साधारण सभा की बैठक समाप्त - जयपुर में साधारण सभा की बैठक

जयपुर. जिला परिषद की अंतिम साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई. करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक के दौरान विभागों के अधिकारी भी कम ही नजर आए. अंतिम बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस थर्ड के तहत जिले की 1338 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का अनुमोदन कराया गया.

जिला परिषद जयपुर,  Zilla Parishad Jaipur,  जयपुर की खबर,  jaipur news
जिला परिषद की बैठक

By

Published : Dec 18, 2019, 10:09 PM IST

जयपुर.जिला परिषद की अंतिम साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक की खास बात यह रही कि इसमें कोई हंगामा नहीं हुआ, हालांकि, मौजूद सदस्यों ने काम नहीं होने की शिकायत जरूर की.

जिला परिषद की बैठक

करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक के दौरान विभागों के अधिकारी भी कम ही नजर आए. अंतिम बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस थर्ड के तहत जिले की 1338 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का अनुमोदन कराया गया. फिलहाल जयपुर जिले में 310.43 किमी की सड़कें बनेंगी। इसमें आमेर ब्लाक में 31.58 किलोमीटर, बस्सी में 50 किलोमीटर, चाकसू में 39. 57 किलोमीटर, दूदू में 50 किलोमीटर, गोविंदगढ़ में 8.28 किलोमीटर, जमवारामगढ़ में 38.80 किलोमीटर, झोटवाड़ा में 10.39 किलोमीटर, कोटपूतली में 12.12 किलोमीटर, फागी में 26.54 किलोमीटर, सांभर में 12.45 किलोमीटर, सांगानेर में 10.02 किलोमीटर, शाहपुरा में 7.94 किलोमीटर और विराटनगर में 12.74 किलोमीटर की सड़कें बनेंगी। जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने बैठक में सभी सदस्यों का आभार जताया.

पढ़ेंः जयपुरः RU के दीक्षांत समारोह के दौरान पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक देंगे धरना

गौरतलब है कि जिला प्रमुख मूलचंद मीणा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड था. इसके कारण भाजपा के जिला परिषद सदस्य उनसे नाराज चल रहे थे और हर बार जिला प्रमुख की कार्यशैली को लेकर साधारण सभा की बैठक में हंगामा देखने को मिलता था.

5 साल में हुई 16 बैठकें

जिला परिषद के 5 साल के कार्यकाल में नियमानुसार 20 बैठकें होनी चाहिए थी. लेकिन इस कार्यकाल में 16 बैठकें हुई और 4 कोरम के अभाव में स्थगित हुई. अधिकतर बैठकों में जिला प्रमुख मूलचंद मीणा की कार्यशैली को लेकर हंगामा देखने को मिला और इसलिए जनता के काम भी कम हुए.काम नहीं होने की नाराजगी भी सदस्य में देखने को मिलती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details