जयपुर.जिला परिषद की अंतिम साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई. इस बैठक की खास बात यह रही कि इसमें कोई हंगामा नहीं हुआ, हालांकि, मौजूद सदस्यों ने काम नहीं होने की शिकायत जरूर की.
करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक के दौरान विभागों के अधिकारी भी कम ही नजर आए. अंतिम बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेस थर्ड के तहत जिले की 1338 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का अनुमोदन कराया गया. फिलहाल जयपुर जिले में 310.43 किमी की सड़कें बनेंगी। इसमें आमेर ब्लाक में 31.58 किलोमीटर, बस्सी में 50 किलोमीटर, चाकसू में 39. 57 किलोमीटर, दूदू में 50 किलोमीटर, गोविंदगढ़ में 8.28 किलोमीटर, जमवारामगढ़ में 38.80 किलोमीटर, झोटवाड़ा में 10.39 किलोमीटर, कोटपूतली में 12.12 किलोमीटर, फागी में 26.54 किलोमीटर, सांभर में 12.45 किलोमीटर, सांगानेर में 10.02 किलोमीटर, शाहपुरा में 7.94 किलोमीटर और विराटनगर में 12.74 किलोमीटर की सड़कें बनेंगी। जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने बैठक में सभी सदस्यों का आभार जताया.
पढ़ेंः जयपुरः RU के दीक्षांत समारोह के दौरान पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक देंगे धरना