राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शहीद दाताराम को नम आंखों से दी अंतिम विदाई...सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार - शहीद दाताराम जयपुर अंतिम यात्रा

शहीद दाताराम मूल रुप से राजस्थान में भरतपुर जिले के पीराका गांव के रहने वाले थे. वे भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में यूनिट 3 में हवलदार थे. शहीद दाताराम जाट कुपवाड़ा क्षेत्र में 19 फरवरी शुक्रवार सुबह शहीद हो गए थे.

Last farewell to martyr Datram with moist eyes, Funeral performed with military honors, Shaheed Datram Jammu Kashmir Kupwara,  शहीद दाताराम जयपुर अंतिम यात्रा, शहीद दाताराम जाट अंतिम विदाई
राजपूताना राइफल्स में हवलदार थे दाताराम

By

Published : Feb 21, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 8:21 PM IST

जयपुर.जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में शहीद हुए दाताराम जाट की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा. शहीद की शवयात्रा सैन्य सम्मान के साथ उनके निवास स्थान राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा निवारु स्थित शिवम विहार से रवाना हुई. जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय निवासी शामिल हुए.

शहीद दाताराम को अंतिम विदाई

ट्रक में शहीद की पार्थिव देह को नमन कर पैदल और वाहनों के काफिले के साथ चल रहे लोग शहीद दाताराम अमर रहें और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. 45 वर्षीय शहीद दाताराम मूल रुप से राजस्थान में भरतपुर जिले के पीराका गांव के रहने वाले थे.

शहीद दाताराम जाट का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

वे भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में यूनिट 3 में हवलदार थे. शहीद दाताराम जाट की कुपवाड़ा क्षेत्र में सेना की गतिविधि और कार्य के दौरान 19 फरवरी शुक्रवार को सुबह शहीद हो गए थे. शव यात्रा के दौरान निवारू रोड व्यापार मंडल की ओर से बाजार की दुकानें बंद रखी गई.

अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

पढ़ें- गोल्ड अब तक होल्ड : जिस 56 किलो सोने से तौलना था शास्त्रीजी को...उसे अब सेंट्रल जीएसटी डिपार्टमेंट को सौंपने के आदेश

इस दौरान व्यापारियों ने भी शहीद की शव यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इसके बाद निवारू रोड स्थित मोक्षधाम में शहीद के शव को परिवार की मौजूदगी में पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया.

राजपूताना राइफल्स में हवलदार थे दाताराम

शहीद दाताराम की शहीद होने की खबर से परिवार में मातम छा गया था. रविवार को जब शहीद का शव उनके निवास स्थान पर पहुंचा तो शव देखकर पत्नी पिंकी देवी, बड़ी बेटी ज्योति, छोटी बेटी सिमरन, बेटा शिवा फौजदार बिलख पड़े.

Last Updated : Feb 21, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details