राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के समापन समारोह का आयोजन - परिवहन विभाग

सोमवर को जयपुर में 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का समापन समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे. इस दौरान पिछले 7 दिनों के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया गया.

जयपुर की खबर, last day of road safety week
समापन समारोह में प्रस्तुती देते स्कूली बच्चे

By

Published : Feb 10, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास रहे. इस समारोह में पिछले 7 दिनों के अंतर्गत आयोजित किए गए कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया गया.

जयपुर में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह का हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम पूरे साल चलाया जाएगा. जिसमें एनजीओ, स्कूल ,कॉलेज और यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का भी सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए 'ब्लैक स्पॉट' को चिन्हित कर, उसे ठीक करवाया जाएगा. इस दौरान किसी भी कंपनी या एजेंसी की ओर से इस काम में लापरवाही दिखाई गई, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खाचरियावास ने कहा कि NHAI के अधिकारियों के लिए ऐसे प्रावधान हैं, जिनके तहत कोई भी अधिकारी अगर काम में लापरवाही करते पाया जाता है तो उसे जेल भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा, 'रोड सेफ्टी काउंसलिंग' की जिम्मेदारी है, जिसके लिए उनके पास पर्याप्त बजट भी है.

पढ़ें:चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी संस्थाओं और मंत्रिमंडल समूह की बैठक लेकर, सड़क सुरक्षा से संबंधित सुझाव लिए जाएंगे. जिसमें साल भर होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग पब्लिक के साथ खड़ी है और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादा से ज्यादा कमी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details