जयपुर. सेना भर्ती अग्निवीर आवेदन के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों के पास आज 3 अगस्त को अंतिम मौका है. उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति की जांच जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिन करके कर सकते हैं.
इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए राजस्थान में आयोजित होने वाली अधिकांश रैलियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है. अभी भी जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वो joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती रैली कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है. आर्मी अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी. भारतीय सेना में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी. इनकी भर्ती चार साल के लिए होगी. चार साल के बाद 25 फीसदी को ही परमानेंट किया जाएगा.
पढ़ें- अग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात