राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Army Agniveer Bharti Rally 2022 : राजस्थान में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका - राजस्थान में अग्निवीरों की भर्ती

अग्निपथ योजना के तहत हो रही सेना भर्ती के लिए‎ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है. उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर लॉग‎ इन कर आवेदन की स्थिति की जांच कर लें. कोई कमी होने पर आवेदन अंतिम समय में‎ खारिज हो सकता है.

Army Agniveer Bharti Rally 2022
Army Agniveer Bharti Rally 2022

By

Published : Aug 3, 2022, 7:25 AM IST

जयपुर. सेना भर्ती अग्निवीर आवेदन के लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों के पास आज 3 अगस्त को अंतिम मौका है. उम्मीदवार अपने आवेदन की स्थिति की जांच जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर लॉगिन करके कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती के लिए राजस्थान में आयोजित होने वाली अधिकांश रैलियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है. अभी भी जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वो joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती रैली कुछ दिनों में शुरू होने जा रही है. आर्मी अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती की जाएगी. भारतीय सेना में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी. इनकी भर्ती चार साल के लिए होगी. चार साल के बाद 25 फीसदी को ही परमानेंट किया जाएगा.

पढ़ें- अग्निवीर अभ्यर्थी बोले- एक दिन के लिए ही सही, सेना की वर्दी पहनना गर्व की बात

रैली भर्ती आयोजित करने वाले ARO का नाम- झुंझुनू

  • रैली भर्ती का स्थान- बीकानेर
  • रैली भर्ती का शेड्यूल- 4 सितंबर से 26 सितंबर
  • रैली भर्ती में शामिल होने वाले जिले - चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, बीकानेर

रैली भर्ती आयोजित करने वाले ARO का नाम- अलवर

  • रैली भर्ती का स्थान- अलवर
  • रैली भर्ती का शेड्यूल- 10 सितम्बर से 24 सितम्बर 2022
  • रैली भर्ती में शामिल होने वाले जिले - अलवर, भरतपुर, धौलपुर

रैली भर्ती आयोजित करने वाले ARO का नाम- जयपुर

  • रैली भर्ती का स्थान- जयपुर
  • रैली भर्ती का शेड्यूल- 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर
  • रैली भर्ती में शामिल होने वाले जिले - जयपुर, सीकर

ABOUT THE AUTHOR

...view details