राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: पंजीकरण और नवीनीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाई

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया (Last date of registration and renewal in Chiranjeevi Yojana extended) है. अब आवेदक 31 मई तक रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण करवा सकते हैं. इससे पहले अंतिम तिथि 7 मई थी. इसकी जानकारी सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

Last date of registration and renewal in Chiranjeevi Yojana extended
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: पंजीकरण और नवीनीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाई

By

Published : May 7, 2022, 4:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण और नवीनीकरण की आखिरी तारीख को 31 मई तक बढ़ा दिया (Chiranjeevi Yojana registration last date 31st May) है. पहले इसकी अंतिम तिथि 7 मई थी. इसकी जानकारी सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

गहलोत ने किया ट्वीट: CM गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन के रूझान से लगातार बढ़ रही पंजीकरण संख्या को देखते हुए योजना में पुन और नवीन पंजीकरण की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया (Chiranjeevi Yojana renewal last date 31st May) है. चिरंजीवी योजना में जुड़ने वाले परिवारों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा और परिवार की महिला मुखिया को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन मिलेगा.

पढ़ें:चिरंजीवी योजना के लाभार्थी परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपये का निशुल्क दुर्घटना बीमा, इन दुर्घटनाओं के होने पर मिलेगा लाभ

गहलोत ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश का हर परिवार चिरंजीवी योजना से जुडे़ जिससे कभी बीमार होने या दुर्घटना होने पर परिवार को बडे़ आर्थिक खर्च की चिंता ना रहे. इससे पहले मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीयन की तारीख 30 अप्रैल तक थी, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता के कारण इस योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई करने का फैसला किया गया. इसके बाद गहलोत सरकार ने इसकी तारीख को 7 से बढ़ाकर 30 मई कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details