जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाली छात्राएं गार्गी पुरस्कार लेने के प्रति उत्साह नहीं दिखा रही हैं. अब तक करीब 22 हजार बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया है. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि पांच बार बढ़ाई जा चुकी है. अब आवेदन की अंतिम तिथि छठी बार 10 जुलाई तक बढ़ाई गई है.
जानकारी अनुसार, गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देने वाले बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अब तक आवेदन नहीं कर पाने वाली छात्राओं को एक और मौका दिया गया है. आवेदन से वंचित छात्राएं शाला दर्पण पोर्टल के जरिए 14 जून से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. दसवीं की बालिकाएं गार्गी पुरस्कार और बाहरवीं की बालिकाएं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगी.
पढ़ें:गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा जल्द- डोटासरा