राजस्थान

rajasthan

जयपुर: गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि छठी बार बढ़ाई, अब 10 जुलाई तक होंगे आवेदन

By

Published : Jun 14, 2021, 6:32 PM IST

अच्छे अंकों से दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा पास करने वाली छात्राएं गार्गी पुरस्कार लेने के प्रति उत्साह नहीं दिखा रही हैं. अब तक करीब 22 हजार बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया है. अब आवेदन की अंतिम तिथि छठी बार 10 जुलाई तक बढ़ाई गई है.

Rajasthan education department
गार्गी पुरस्कार के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम 10 जुलाई तक बढ़ई गई

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने वाली छात्राएं गार्गी पुरस्कार लेने के प्रति उत्साह नहीं दिखा रही हैं. अब तक करीब 22 हजार बालिकाओं ने गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया है. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि पांच बार बढ़ाई जा चुकी है. अब आवेदन की अंतिम तिथि छठी बार 10 जुलाई तक बढ़ाई गई है.

जानकारी अनुसार, गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार देने वाले बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने अब तक आवेदन नहीं कर पाने वाली छात्राओं को एक और मौका दिया गया है. आवेदन से वंचित छात्राएं शाला दर्पण पोर्टल के जरिए 14 जून से 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. दसवीं की बालिकाएं गार्गी पुरस्कार और बाहरवीं की बालिकाएं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगी.

पढ़ें:गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा जल्द- डोटासरा

जिन बालिकाओं ने 2020 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं. वह पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगी. दूसरी तरफ जो बालिकाएं पहले आवेदन कर चुकी हैं. उनके खाते में पुरस्कार राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

राजस्थान: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर लगा विराम, कम से कम दो महीने तो कुछ नहीं हो पाएगा...

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion in rajasthan) की अटकलों पर विराम लग गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अगले दो महीनों तक किसी से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details