राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि आज - Last date for admission in Kendriya Vidyalaya today

अजमेर में केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि सोमवार यानी 19 अप्रैल को है. जहां पंजीयन के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है.

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि, Last date for admission in class 1 in central school
केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि आज

By

Published : Apr 19, 2021, 12:14 PM IST

अजमेर. केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिले के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि सोमवार 19 अप्रैल की शाम 7 बजे तक ही है. पंजीयन के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक है. जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 में प्रवेश की पहली सूची 23 अप्रैल को जारी होगी. सीट खाली रहने पर 30 अप्रैल और 5 मई को जारी होगी.

कक्षा दो और अन्य तक कक्षाओं के लिए पंजीयन 8 से 15 अप्रैल तक हुए. कक्षा 11 में रजिस्ट्रेशन दसवीं का परिणाम जारी होने के 10 दिन के भीतर होगा. वहीं कक्षा दो और अन्य कक्षाओं के लिए सूची (11वीं कक्षा को छोड़कर) 19 अप्रैल को जारी होगी. दसवीं का परिणाम जारी होने के 20 दिन बाद कक्षा ग्यारहवीं के लिए सूची जारी होगी. बता दें कि देशभर में 1245 स्कूल संचालित है. इनमें 25 क्षेत्रीय केंद्रीय रीजन है. केंद्रीय विद्यालयों में 3 लाख 93 हजार 668 विद्यार्थी हैं.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ टोंक का हनुमान देवंदा, 14 मई को थी शादी

यू करें पंजीयन

दाखिले के लिए कक्षा 1 में ऑनलाइन पंजीयन केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट http://kvonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. साथ ही गूगल प्ले स्टोर से केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अधिकृत एंड्राइड ऐप डाउनलोड करके भी पंजीयन करा सकते हैं. जिसका url kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/है. इस ऐप में मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर ऑनलाइन सबमिट भी किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details