राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जलदाय विभाग में तबादले की बाढ़, 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं, 11 अधीक्षण और 50 अधीक्षण अभियंताओं के ट्रांसफर

जयपुर के जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में तीन अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 11 अधीक्षण अभियंताओं 5 रसायनज्ञ, 50 अधिशासी अभियंता, 185 सहायक अभियंताओं और 92 कनिष्ठ अभियंताओं के ट्रांसफर किए गए हैं.

By

Published : Aug 13, 2020, 7:44 PM IST

जलदाय विभाग में तबादले, Transfer to water supply department
जलदाय विभाग में तबादले

जयपुर. जन स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी विभाग में गुरुवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए. इन तबादलों में तीन अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं का तबादला किया गया है. साथ ही 11 अधीक्षण अभियंताओं और 5 रसायनज्ञ का भी स्थानांतरण किया गया. इसके अलावा 50 अधिशासी अभियंता, 185 सहायक अभियंताओं और 92 कनिष्ठ अभियंताओं के भी ट्रांसफर किए गए हैं.

जलदाय विभाग में तबादले

अतिरिक्त मुख्य अभियंता सोहन लाल सालवी को परियोजना क्षेत्र उदयपुर, दिनेश कुमार टेडीवाल को क्षेत्र द्वितीय जोधपुर और सत्येंद्र सिंह को अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल जोधपुर लगाया गया है.

पढ़ेंःकांग्रेस ने विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा का निलंबन लिया वापस

इसी तरह से अधीक्षण अभियंता पूरण चंद मिढा को वृत हनुमानगढ़, अनिल कच्छावा को परियोजना वृत सवाई माधोपुर, सुधीर बंसल को अधीक्षण अभियंता गुणवत्ता नियंत्रण जयपुर, राकेश कुमार अग्रवाल को अधीक्षण अभियंता बादकरण जयपुर, विपिन जैन को स्वायत शासन विभाग जयपुर, नक्षत्र सिंह चारण को नगर वृत जोधपुर, जगदीश चंद्र व्यास को वृत बाड़मेर, जगदीश प्रसाद शर्मा को जिला वृत जोधपुर, देवेंद्र कोठारी को अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी सहायक प्रथम कार्यालय मुख्य अभियंता प्रशासन जयपुर, रविशंकर शर्मा को अधीक्षण अभियंता शहरी जयपुर, झुथाराम नायक को वृत चूरू में लगाया गया है.

वरिष्ठ रसायनज्ञ सीमा गुप्ता को अधीक्षण रसायनज्ञ एवं तकनीकी सहायक (मुख्य रसायनज्ञ) जयपुर, प्रदीप कुमार हजरती को वरिष्ठ रसायनज्ञ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला कोटा, शहला आलम को वरिष्ठ रसायनज्ञ जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला उदयपुर, प्रियंका शर्मा को कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रयोगशाला जयपुर और सुशील शर्मा को कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रयोगशाला जोधपुर लगाया गया है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

इसके अलावा 50 अधिशासी अभियंताओं, 185 कनिष्ठ अभियंताओं और 92 सहायक अभियंताओं का भी तबादला किया गया है. विद्याधर नगर पीएचईडी कार्यालय में कार्यरत अधिशासी अभियंता पवन अग्रवाल भी ट्रांसफर झालावाड़ किया गया है. पवन अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे. ढहर के बालाजी के सामने स्थित कॉलोनियों में पानी पहुंचाने के लिए टंकी का निर्माण किया जा रहा है. इसी टंकी के निर्माण में पवन अग्रवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details